2640 रुपए में धानखरिदी की घोषणा के लिए किसानों की ओर से गमछा पहनाकर आभार व्यक्त किया।
विद्युत विभाग के अध्यक्ष अभियंता कार्यालय, जोन कार्यालय, एग्रोमाल की शीघ्र स्वीकृति, नगर के अप्रोच सड़कों के सौंदर्यीकरण लाईट व्यवस्था सहित ग्रामीण क्षेत्रों मूलभूत सुविधाओं खासकर कोलियरी_खरेंगा सड़क के चौड़ीकरण विस्तार हेतु ज्ञापन
मुख्य्मंत्री निवास में युवा नेता आनंद पवार ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्य्मंत्री माननीय भुपेश बघेल से मिलकर जनहित और क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न आवेदन एवं मांगपत्र सौपकर स्वीकृति के लिए निवेदन किया।
जिसके तहत विद्युत विभाग की विभिन्न मांगे जिसमे (१) धमतरी शहर का जोन कार्यालय शहर के मध्य में नहीं होने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली बंद होने पर सुधार कार्य की शिकायत हेतू कार्यालय भी शहर के बाहर होनें के कारण आमजन को राहत मिलने में विलंब होती है।
धमतरी शहर में एक ही जोन कार्यालय है, यह कार्यालय रायपुर रोड स्थित सबस्टेशन कार्यालय से संचालित होने के कारण धमतरी कलेक्ट्रेट, श्यमतराई मंडी, रत्नाबांधा रोड की दूरी 3से 7किलोमीटर तक हो जाती है।
धमतरी के रामबाग में एक जोन कार्यालय एवं शिकायत केंद्र खोलें जाने की आवश्यकता है।
बिजली भुगतान केंद्र भी रायपुर रोड के उसी कार्यालय में है जहां शहर ग्रामीण दोनों क्षेत्र के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को जूझना पढ़ता है,, अतः एक भुगतान केंद्र शहर के बीच खोला जाएं।
(२) पुरानी मंडी में घोषित एग्रोमल के निर्माण की अड़चनों को शीघ्रतीघ्र दूर कर नगरवासियों,किसानों को जल्द से जल्द सौगात दें।
(३) कोलियरी खरेंगा सड़क जो सबसे अधिक राजस्व देने वाली सड़क है,, उसकी चौड़ीकरण कर राहत प्रदान करें।
(४) आत्मानंद विद्यालय का और विस्तार कर शहर में कम से कम गोकुलपुर और अन्य क्षेत्र में दो स्कूलों की स्वीकृति प्रदान करने हेतू,,,