-->

DNA UPDATE

Kishwar Merchant ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर शेयर की फ़ोटो।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस Kishwar Merchant के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. किश्वर मां बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर रही थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस Kishwar Merchant ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मां बनने की जानकारी फैंस से शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति सुयश राय और न्यूली बॉर्न बेबी के साथ अपनी फोटो शेयर की है.
बता दें कि फोटोज शेयर करते हुए Kishwar Merchant ने कैप्शन में लिखा- 27.08.21 ❤️ बेबी राय का स्वागत है.!!! लड़का हुआ है.👦🏼 #sukishkababy. बता दें कि तस्वीर में सुयश और किश्वर बेबी बॉय संग प्यार जताते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करने के बाद से ही इस कपल को हर तरफ से बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस खास मौके पर कपल को विश कर रहे हैं.