-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में धमतरी के दर्जनों कार्यकर्ता हुए सम्मिलित।


  राष्ट्रीय आलाकमान द्वारा नीरज पांडे जी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का नेतृत्व सौंपा गया है जिसका पदभार ग्रहण समारोह संगठन मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में आज किया जाना है जिसमे प्रदेश भर से एनएसयूआई , युवा कांग्रेस और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे..!!

जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश के छोटे से क्षेत्र आने वाले एक कर्मठ कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह का मौहाल है , जिनका शपथ ग्रहण व पदभार ग्रहण कार्यक्रम आज रायपुर में आयोजित हुआ जिसमे धमतरी के पदाधिकारि सम्मिलित हुये..!!



कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ पूर्व जिला प्रवक्ता निखलेश देवान , जिला उपाध्यक्ष ऋषभ यादव , त्रियांश प्रजापति  जिला महासचिव शुभम साहू ,तेज प्रताप साहू , माही साहू , राहुल साहू , चितेन्द साहू ,तुषार साहू, ओमप्रकाश मानिकपुरी ,योगेश साहू,योगेश निर्मलकर,सौरभ पाल,लक्ष्मण साहू,नमन बंजारे,विनय गनग्वेर समेत दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।