-->

DNA UPDATE

NEWS:: धमतरी के बोराई पुलिस ने दूसरे दिन भी पकड़ा गांजा तस्कर, 35 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त


धमतरी के बोराई पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी गांजा तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. चेकिंग के दौरान कार से गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को धर दबोचा है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 35 किलो 500 ग्राम जब्त की गई है. जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 10 हजार बताया जा रहा है. वहीं घटना में इस्तेमाल कार, तीन नग मोबाईल जब्त की गई है. बताया गया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत करीब-11 लाख 35 हजार है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग की कार क्रमांक HR 51 AU 5832 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया,जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले उक्त दोनों व्यक्ति से पुछताछ के दौरान उन दोनों की गतिविधी संदिग्ध लगी उनका नाम पूछने पर अपना नाम मुकर्रम खान उर्फ पुत्तनखान उम्र 30 वर्ष  जिला-गाजियाबाद (उ०प्र०) और गोल्डी चौधरी पिता यदकरण सिंह उम्र 38 वर्ष दिल्ली का होना बताया गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की के अंदर मादक पदार्थ गाजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उड़िसा से गांजा लादकर दिल्ली जा रहे थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 20(ख)नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 



पूरे कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी  युगलकिशोर नाग ,प्रआर.सीताराम नारंग, शिवशंकर ठाकुर ,आरक्षक किशन सोनकर , प्रदीप देव ,जितेन्द्र कोर्राम , टिकेश्वर मरकाम , हरीश कावड़े , सहाआर रामनाथ कुंजाम का विशेष योगदान रहा ।