-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-ग्राम डोमा में अमूल्य संस्कृति और परंपरा को समेटने विगत कई वर्षों से की जा रही है नाचा गम्मत प्रतियोगिता का आयोजन,

 धमतरी-  छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति की पहचान जो आज भी ग्रामीण अंचलों के विरासत के रूप में नाचा गम्मत कौमिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की धरोहर संस्कृति एवं परंपरा को कुछ कलाकार अपने कला में समेटे रखे हुए हैं, इसी परंपरा को बचाने के लिए विगत कई वर्षों से आदर्श ग्राम डोमा में मां जगदंबा की प्रतिमा का प्रतिष्ठान एवं नाचा गम्मत कॉमिक प्रतियोगिता का कार्यक्रम दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कर कमलों से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीपेंद्र साहू ने मंचीय गरिमा को संबोधित करते हुए कहा कि लोक कला की धरोहर प्राचीन पहचान हमारी संस्कृति नाचा गम्मत में दिखाई देता है, पूर्व कालीन ग्रामीण अंचलों में यह हमारी संस्कृति में मनोरंजन का प्रमुख साधन था, परंतु धीरे-धीरे मोबाइल और टीवी प्रसारण के कारण हम इस परंपरा को भूलते जा रहे थे, किंतु पुनः  ग्रामीण अंचलों में नाचा गम्मत प्रतियोगिता मंच का आयोजन कर इस ऐतिहासिक परंपरा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि एक सराहनीय पहल है। मैं आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाई देता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से हमारे युवा पीढ़ी सिर्फ आधुनिक युग के कंप्यूटर की दुनिया पर व्यस्त है, ऐसे समय में हमारी लोक संस्कृति का आयोजन कर  युवाओं को अपनी संस्कृति की पहचान कराने का सबसे अच्छा माध्यम इस प्रकार का ऐतिहासिक आयोजन है।





इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मीनारायण बंजारे, आमदी मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दयालाल साहू, पूर्व सरपंच मोती लाल नागरची,  मोहित साहू, दिव्या झलक ध्रुव, तुलाराम मोहल्ला, बीरबल राम साहू, बृजभान साहू, श्यामलाल विश्वकर्मा, पीलूराम निर्मलकर, पोखराज बनपेला, हेमलाल बनपेला, धरमदास साहू, दौलतराम ओझा, ईश्वर साहू,  सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।