-->

DNA UPDATE

BOLLYWOOD- हॉस्पिटल बेड पर आराम करते हुए सलमान खान की फोटो हुई वायरल, फैन्स ने मांगी सलामती की दुआ

Mumbai:: सलमान खान के साथ जन्मद‍िन से ठीक पहले बुरा हादसा हो गया है. शन‍िवार देर रात सलमान को सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट किया गया. यह खबर आते ही फैन अपने चहेते सुपरस्टार की सलामती की दुआ करने लगे थे. हालांकि सलमान अब पहले से ठीक हैं और घर पर हैं. इस बीच सलमान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक्टर अस्पताल के बेड पर आराम करते नजर आ रहे हैं. 
                फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

अस्पताल से सलमान की यह फोटो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल है. वे ब्लैक कपड़ों में आंखें बंद किए बेड पर रेस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कमेंट सेक्शन में एक्टर के फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. यूजर्स ने 'जल्द ठीक हो जाएं भाई जान' 'अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे मेरे भाई' समेत कई कमेंट्स किए हैं. कुछ ने फोटो लेने वाले को लताड़ भी लगाई है कि ऐसे समय में भी उन्होंने सलमान की तस्वीर ली है. खैर, आधी जनता अपने इस सुपरस्टार की सलामती की दुआएं कर रही है. 

सलमान के चेकअप के लिए लीलावती हॉस्प‍िटल के सीन‍ियर डॉक्टर जलील पार्कर को भी बुलाया गया था. उन्होंने एक्टर की जांच की. अब सलमान की तबीयत पहले से ठीक बताई जा रही है. सलमान के प‍िता सलीम खान ने भी बेटे का हेल्थ अपडेट द‍िया है. उन्होंने बताया कि सलमान ब‍िल्कुल सेफ हैं. बता दें सलमान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे, पर‍िवार और दोस्तों संग मनाएंगे