RESULT DECLARED:- छत्तीसगढ़ 10वी,12वी ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी,पढ़िये पूरी खबर। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

RESULT DECLARED:- छत्तीसगढ़ 10वी,12वी ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी,पढ़िये पूरी खबर।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 12वीं में सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं में 3813 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा.



छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से सितंबर-अक्टूबर में 10वीं-12वीं की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में 12वीं में 18983 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 17841 अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए. इस परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं में 16923 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 15580 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और सिर्फ 3813 परीक्षार्थी ही पास हुए. 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा.






Pages