Rape in train:- हैवानियत की सारी हदें पार, चलती ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

Rape in train:- हैवानियत की सारी हदें पार, चलती ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म।

भोपाल:: आए दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी की वारदातें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिल्ली की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. युवती को ट्रेन में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद वेंडर उसे पैंट्रीकार में ले गया और वारदात को अंजाम दिया. भारतीय रेलवे महिला यात्री की सुरक्षा के लाख दावे करती है, लेकिन सच्चाई इसके उलट है. 

भोपाल से गुजरने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही थी. उसमें एक युवती के साथ दुष्कर्म की जानकरी भोपाल जीआरपी को लगी. जैसे ही गाड़ी भोपाल स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी पुलिस ने पैंट्रीकार का दरवाजा खोलने की बात की. स्टाफ दरवाजा खोलने में आना-कानी करने लगा. पुलिस के दबाव में आधे घंटे बाद दरवाजा खोला गया. संदेह के आधार पर ट्रेन के लगभग 15 वेंडरों को पूछताछ व शिनाख्ती के लिए उतार लिया गया.

Pages