धमतरी जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पाचवें शिविर का आयोजन किया गया नगर कृदत कालोनी में पंछी बचाओं पुण्य कमाओं अभियान चलाया गया जिसमें घर घर जा कर पंक्षियों के लिए दाना एवं पानी का सकोरा वितरण किया गया शिविर मे मुख्य अतिथि डॉ . उमेश पुरी महानिर्वाण पंचायत अखाड़ा वाराणसी ने की यहां बहुत ही नेक और पुण्य कार्य है ऐसे हर के नगर एवं जिले मे होना चाहिये और बेजुबान पशु पक्षियों के लिए गर्मी मे पानी की व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है आगे भी निरतंर यहा कार्य को करें वहीं जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने बताया कि समिति द्वारा अबतक पूरे नगर मे 1928 सकोरा वितरण किया गया है और इस बार लगभग 5 हजार सकोरा वितरण किया जाना है आगे भी निरतंर यहां नेक कार्य किया जाएगा राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू संजय यादव ने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस गर्मी मे आप भी अपने घरों के आसपास पशु पक्षियों के लिए पानी एवं खाने की व्यवस्था करें जिसमें उपस्थित धुमिराम शर्मा , श्रीमती कुन्ति साहू , ललित सोनी , हेमंत राव , प्रतीक सोनी , सुर्यप्रकाश गुप्ता , अजय गौतम आदि हैं।