-->

DNA UPDATE

Alia bhatt and ranbir kapoor welcome their baby girl:- कपूर खानदान में आई खुशियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म।

मुम्बई:- कपूर खानदान में नन्ही परी आ गई है. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है. बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है. हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है. 


खुशियों में डूबा कपूर खानदान

आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है. आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म के बाद कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. हर कोई खुशी से झूम रहा है. आखिर नन्हे मेहमान का दोनों परिवारों को बेकरारी से इंतजार था, तो खुशी से झूमना तो बनता ही है.