-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

 कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज निर्माण विभागों की संयुक्त बैठक लेकर सभी अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसामान्य के आवागमन के आधिक्य को दृष्टिगत करते हुए ऐसे मार्गों का सुधार कार्य प्राथमिकता से करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, सेतु निगम सहित अन्य निर्माणी विभागों की बैठक लेकर आधे-अधूरे व अपूर्ण निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।



         आज सुबह 10 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने लंबित निर्माण कार्यों की विकासखण्डवार सूची तैयार कर उसमें आमजनता की आवाजाही के आधार पर प्राथमिकता अनुसार कार्य प्रारम्भ करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। साथ ही पेचवर्क के कार्यों का चिन्हांकन करने कहा जिससे उबड़-खाबड़ सड़कों के सुधार एवं मरम्मत कार्य तेजी से किया जा सके। कलेक्टर ने नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत सुस्त गति से चल रहे कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए रात्रि में कार्य कराने के निर्देश दिए। रात्रि में हाइवा एवं अन्य भारी वाहनों की आवाजाही के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों के रूट को परिवर्तित किया जाए, जिससे सड़क निर्माण कार्य बाधित ना हो। इसी तरह रत्नाबांधा तिराहा (कॉलेज मार्ग) को यातायात के दृष्टिकोण से सुधार करने तथा उसे सुगम बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि बारिश का मौसम समाप्त होते हुए सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू किया जाना चाहिए। शहर के सी.सी. रोड, डब्ल्यूबीएम व अन्य मार्गों में शहर में गड्ढे दिखने नहीं चाहिए। इसके अलावा सड़क निर्माण के दौरान पुलिया हेतु छोड़ी गई जगहों में भी तेजी से काम कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने सड़क निर्माण के लंबित प्रकरणों का विभागवार एवं योजनावार समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने जनपद पंचायत धमतरी से जिला एवं सत्र न्यायालय मार्ग का स्थल निरीक्षण कर सुधार कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय निकायों के कार्यों में तेजी लाने कलेक्टर ने ली बैठक :- 

कलेक्टर  एल्मा ने आज दोपहर तीन बजे से नगरीय निकायों में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन एवं लंबित कार्यों की योजनावार, निकायवार समीक्षा की। उन्होंने बारिश सीजन के दौरान सभी लंबित सभी अधूरे कार्यों को पुनः प्रारम्भ करने के लिए आयुक्त नगर निगम को कहा। कैम्पस ऑफिस में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जारी की गई निविदाओं की मॉनीटरिंग करने, लंबित कार्यों की सूची तैयार करने, सड़क, नाली, सीसी रोड तथा सड़क निर्माण शुरू कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने, संबद्ध विभागों से एनओसी प्राप्त करने तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन कार्यों की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है उन्हें अविलम्ब प्रारम्भ कराने और समय-सीमा में पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सभी नगरीय निकायों में लंबित कार्यों की निकायवार प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम सहित सभी नगर पंचायतों के सीएमओ उपस्थित थे।