-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- टोल फ्री नंबर पर डायल करते ही 24 घंटे में दिव्यांगजनों की समस्या का हुआ समाधान,घर पहुंच सेवा से मिली व्हीलचेयर



धमतरी :- समाज कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 155-326 में "डायल करव समाधान पावव" कार्यक्रम के तहत कॉल करने के 24 घंटे में ही जिले के तीन अधिकारों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से व्हील चेयर दिया जा रहा है। ये धमतरी के ग्राम पंचायत गुजरा के अस्थिबाधित 28 वर्ष कु. सुनीति साहू, 20 वर्ष  एस. कुमार निषाद और  नीरा बाई साहू शामिल हैं। ज्ञात हो कि सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा दिवस हितग्राहियों के घर पहुंच कर व्हीलचेयर प्रदाय की गई।



उपकर्मी समाज कल्याण ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजन, दिवसजनो और तृतीय लिंग के व्यक्तियों की सहायता के लिए टोल फ्री न। 155-326 हेल्पलाइन नंबर 1800- 233-8989 जारी किया गया है। इन नंबरों में डायल कर हितग्राही अपनी तरह के विभागों से अवगत करा सकते हैं। हेल्पलाइन केंद्र द्वारा उनकी पसंद की जानकारी जिले को ऑनलाइन भेजने के लिए तुरंत कार्यवाही कहा जाता है। धमतरी जिले में प्रकरण प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन तैय दिवसों को आने की समस्या को देखते हुए, घर पर पहुंचने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर मुफ्त व्हीलचेयर दिया गया। बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर योजना का ध्येय सूत्र वाक्य है - 

 *सियान,दिव्यांग अउ तृतीय लिंग* 

 *सुरता राखियो सब्बो झीन* 

 *हल होही समस्या उही दिन*