-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का कोविड 19 टीकाकरण 15 अक्टूबर तक पूरा करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।

धमतरी - मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर द्वारा कोविड 19 टीकाकरण के सुचारू क्रियान्वयन एवं आगामी 15 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण पूरा करने के निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए गए हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने उक्त जारी दिशा-निर्देशों का जिले में प्राथमिकता से पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इसके लिए आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत और शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है, जो कि संक्रमण से बचने के लिए एक प्रभावी माध्यम है। इसी तारतम्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड 19 टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने छूटे हुए हितग्राहियों की पहचान और सतत निगरानी एवं काउन्सलिंग कर कोविड टीकाकरण के लाभ से आमजन को अवगत कराने कहा। साथ ही आगामी 15 अक्टूबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों का पहला और दूसरा डोज का टीका लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
जारी दिशा निर्देश के तहत ग्राम स्तर पर कोविड टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत सचिव, नोडल एवं सहायक नोडल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहेंगे। हर दिन टीकाकरण से लाभान्वित हितग्राहियों एवं छूटे हुए व्यक्तियों की ग्रामवार जानकारी संकलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को रिपोर्ट करेंगे, जो कि विकासखण्डवार डाटा संकलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी को हर दिन प्रेषित करेंगे। इसी तरह सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया है कि पटवारी, सचिव, कोटवार की ड्यूटी लगाकर जिले में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चत करें। साथ ही उन्हें हर दिन कम से कम सौ-सौ पात्र लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया जाए। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सुनिश्चित करने कहा गया कि मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन कम से कम 20-20 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण कराया जाए।

इसके अलावा ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए वार्डवार व्यक्तियों को चिन्हांकित कर टीकाकरण कराने की अपील करने पर कलेक्टर ने बल दिया। साथ ही प्रति जनप्रतिनिधि को हर दिन कम से कम सौ-सौ पात्र लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण कराने क लिए अनुरोध किया जाए। उक्त कोविड टीकाकरण अभियान के लिए पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, पटवारी, सचिव, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, महिला स्व सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समन्वय स्िापित कर अभियान को सम्पन्न करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 15 अक्टूबर तक 18 साल से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पहला और दूसरा डोज कोविड 19 टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।