शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा आगामी 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च तक है। बताया गया है कि संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 85 स्थित आदिवासी विकास विभाग में संपर्क कर विद्यार्थी नियत समयावधि में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं। साथ ही परीक्षा संबंधी सभी जानकारी राज्य के वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर अवलोकन किया जा सकता है।
