BIG NEWS-बॉलीवुड के किंग खान को लगा तगड़ा झटका, ड्रग्स मामले में आर्यन हुए गिरफ्तारl - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

BIG NEWS-बॉलीवुड के किंग खान को लगा तगड़ा झटका, ड्रग्स मामले में आर्यन हुए गिरफ्तारl

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार किए जाते हैं. आर्यन ने भले ही फिल्मों में अभी अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं. आर्यन की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस शाहरुख के बेटे के स्टाइल और उनके चार्म को काफी पसंद करते हैं. 
आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को नई दिल्ली हुआ था. आर्यन शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं. वह स्पॉटलाइट से दूर रहकर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट तरीके से जीने में यकीन रखते हैं. हालांकि, फिर भी आर्यन अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं और एक बार फिर आर्यन चर्चा में आ  गए हैं।
दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा है, जिसमें ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंड्स्ट्री से कई लोगों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है. इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबक आर्यन की मोबाइल चैट से इस बात का खुलासा हुआ है कि वह नियमित रुप से ड्रग्स का सेवन किया करता था और मंगाया करता था. इस मामले में एनसीबी ने 8 लोगों हिरासत में लिया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिनमें आर्यन खान, मुनमुन धामेचा, अरबाज मर्चेंट, विक्रांत चोकर, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा शामिल है.

Pages