-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- श्रवण बाधितार्थ बच्चों को भेंट की गईं चित्रमय नैतिक कहानियों की किताबें

 शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय को बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी द्वारा 25 हज़ार रूपये की चित्रमय नैतिक कहानियों की किताबें भेंट की गईं। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किताबें कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) मद से भेंट की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी  गीता रायस्त, लीड बैंक मैनेजर  पी.के.रॉय, बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी के मुख्य प्रबंधक  मृत्युंजय खाटुआ सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री कौशिक ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओ और लाइब्रेरी का अवलोकन कर श्रवण बाधित बच्चों के अध्ययन, अध्यापन प्रक्रिया की जानकारी भी ली।