-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: बेलपत्र और एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं भगवान भोलेनाथ : रंजना साहू

धमतरी - श्रावणमास के पावन अवसर पर ग्राम गागरा में आयोजित पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा में कथावाचक शिवानंद जी महाराज (शिवदत्त उपाध्याय जी) के सानिध्य में कथा श्रवण कर समस्त ग्रामवासियों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने श्रावणमास की शुभकामनाएं दीं तथा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। कथावाचक शिवानंद जी महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा में कि शिवपुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है, पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है। शिव-महिमा में अनेक ज्ञानप्रद आख्यानों और शिक्षाप्रद कथाओं का सुन्दर संयोजन और भगवान शिव के भव्यतम व्यक्तित्व का गुणगान है। विधायक रंजना साहू ने कथा श्रवण कर कहा कि भोलेनाथ शिव जी त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा के  देव है, शिव पुराण का पाठ करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती है। इस पुराण का पाठ करने से व्यक्ति को भोग और मोक्ष दोनों की ही प्राप्ति होती है। भगवान शिव भोलेनाथ बेलपत्र और एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों का दुख को हर लेते हैं, उनकी लीला अपरंपार है, उन्होंने सदैव दीन दुखियों की दुखों को हर कर सुख समृद्धि स्वरूप आशीर्वाद दिए हैं। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं धनेश्वरी साहू ने समस्त शिवमहापुराण कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं को श्रावणमास पर्व की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कथा सुनने ग्रामीण उपस्थित रहे।