-->

DNA UPDATE

पर्यावरण एवं गौ धनको बचाने पॉलीथिन मुक्त समाज बने - पंडित हरि शरण वैष्णव





ग्रीन आर्मी के द्वारा चलाए जा रहे पलास्टिक हटाओ कपड़े का थैला अपनाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आज कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिलाधीश महोदय श्री अविनाश मिश्रा जी ,श्रीमती बी एक्का डिप्टी कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा जी ,डीएसपी सारिका वैद्य जी के साथ शुरुआत करके बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे शिव महापुराण जिसमें प्रतिदिन 300 श्रद्धालु उपस्थित होते है ,कथा वाचक श्री हरिशरण वैष्णव, बोल बम कावड़िया संघ के चरण सेवक गोपाल वाधवानी, सभी मंच में उपस्थित कलाकारों एवं श्रद्धालुओं को अध्यक्ष जानकी गुप्ता, समाजसेवी सुधा अग्रवाल, विकास गुप्ता द्वारा कपड़े का थैला वितरित किया गया , व्यासपीठ से कथा वाचक श्री हरिशरण वैष्णव द्वारा माताओं और बहनों को कथा स्थान को प्लास्टिक मुक्त रखने कहा गया क्योंकि हमारी गौ माताएं आज प्लास्टिक खाकर बीमार पड़ रही है गौ धन को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से माताओं और बहनों को कपड़े का थैला लाने की अपील की गई 

श्री गोपाल वाधवानी जी ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम के प्रति श्रद्धालुओं को नारे लगाकर जागृत किया , अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रीन आर्मी की संस्था प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में कार्य कर रही है धमतरी जिलेबक विभिन्न हाट बाजारों एवं चौक चौराहों पर 4 हजार से ज्यादा कपड़े के थैले बाटे जा चुके है।