धमतरी/ नगर पालिक निगम धमतरी शहरवासियों को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने हेतु लगातार पहल कर रहा है। इसी कड़ी में महात्मा गांधी वार्ड स्थित कलेक्टोरेट मोड़ के सामने मुख्य सड़क के किनारे जनपद कार्यालय के पास निर्मित कुल 16 दुकानों का किराए पर आबंटन किया जाना है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है।
निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 16 सितम्बर 2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप होगी, जिससे पात्र आवेदकों को ही लाभ मिल सके।
नगर निगम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा निविदा की शर्तों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त निगम कार्यालय में आवश्यक मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध रहेगा।
नगर निगम का उद्देश्य है कि शहरवासियों को व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सके और साथ ही नगर निगम की राजस्व वृद्धि भी सुनिश्चित की जा सके। इन दुकानों के आबंटन से स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
