धमतरी नगर निगम धमतरी द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर उपायुक्त पीसी सार्वा, राजस्व अधिकारी प्रदीप मिश्रा,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश ठाकुर एवं निगम की स्वच्छता टीम ने शुक्रवार को गोल बाजार क्षेत्र का सुबह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाजार परिसर में कुछ व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर कचरा फैलाते हुए पाया गया। नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध ₹1000 का जुर्माना वसूल किया। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने, गंदगी फैलाने तथा स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त प्रिया गोयल ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ धमतरी के निर्माण में सहयोग करें तथा कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है, और इसमें प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी जुड़ी हुई है। इस दौरान श्यामू सोना, इंजि.मनीष साहू, गोविंद, जिनेंद्र मारकंडे सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।