रायपुर: राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह स्थित रमण मंदिर वार्ड में रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है जिससे इलाके में सनसनी का माहौल है।लाश मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मौके पर पहुंची FSL की टीम घटना स्थल पर बारीकी से जांच कर रही है और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।
