-->

DNA UPDATE

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 294 नए मरीज पॉजिटिव, इतने लोगों की मौत, बस्तर में कोरोना का खतरा बरकरार।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग-अलग जिलों में मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 294 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 581 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.
आज 294 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 489 हो गई है. अब तक 9 लाख 76 हजार 706 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 453 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 330 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में 26 हजार 73 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-