आलिया भट्ट की हमशक्ल सेलेस्टी बैरागे की किस्मत बदल गई हैं। सोशल मीडिया पर आलिया के नाम से पहचाने जाने वाली सेलेस्टी को अब टीवी सीरियल ऑफर हुआ है। आने वाले दिनों में सोशल मीडिया स्टार को सीरियल 'रज्जो राकेट' में लीड रोल मिल गया है।
इस बारे में सेलेस्टी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा-‘मैंने हमेशा स्कूल में ड्रामा और स्किट में एक्टिंग करना पसंद किया है और एक एक्टर बनना चाहती थी। और मैं आलिया भट्ट का बहुत बड़ा प्रशंसककी बड़ी फैन हूं। उनकी फिल्में देखना पसंद करती हूं। एक यंग लड़की के रूप में, मैं अपने सोशल मीडिया को नई रीलों के साथ अपडेट करती रहती हूं। कुछ महीनों पहले मैंने गंगूबाई काठियावाड़ी के एक सीन को रीक्रिएट किया और इसे पोस्ट किया। मेकर्स ने इसे देखा और मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया। कुछ फेक शूटिंग के बाद, मुझे ये रोल मिला।’

बता दें, सेलेस्टी असम की रहने वाली हैं। फिलहाल वो इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ रही हैं। सेलेस्टी को सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की हमशक्ल कहा जाने लगा। उनकी तस्वीरें वायरल हो गई। और अब उन्हें हमशक्ल होने की वजह से काम भी मिल गया। हालांकि, ये काम सिर्फ उनके आलिया की तरह दिखने की वजह से नहीं बल्कि कई ऑडिशन के बाद मिला है। अब सेलेस्टी के पहले सीरियल को देखने का इंतजार हो रहा है।
फिलहाल सीरियल का प्रोमो जारी कर दिया गया है
देखे video:-