जगदलपुर। बस्तर थाना क्षेत्र में एक अजीब ही मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया जिस नाबालिगलडक़ी को बेटे ने अपहरण करके उसका बलात्कार किया था उस लड़की का अपहरण पिता ने भी कर लिया, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को सुरक्षित ढूंढ निकाला और आरोपी पिता को भी उसके बेटे के पास भेज दिया है.
बस्तर टीआई सुरित सारथी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने बीते 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी नाबालिग बेटी रात 8 बजे के बाद से घर से गायब हो गई है. आसपास पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा जांच के निर्देश दिए.
भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की नाबालिग की पतासाजी में जुट गई. पुलिस की टीम ने बीते 4 अगस्त को नाबालिग को ओडिशा के कोसागुमड़ा क्षेत्र में से सुरक्षित ढूंढ निकाला.
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बनियागांव निवासी डमरूधर मानिकपुरी (46) ने उसे बहला कर अपनी बेटे से शादी का झांसा देकर ले गया था. नाबालिग से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी डमरूधर मानिकपुरी को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि डमरूधर का बेटा निर्मल मानिकपुरी भी इसी नाबालिग का अपहरण किया था. उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. वहीं अब बंदी का पिता भी उसी नाबालिग के अपहरण करने के मामले में जेल पहुंच गया
