-->

DNA UPDATE

CG ROAD ACCIDENT:- तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पढ़िये पूरी खबर।

जशपुर। जिले में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात पत्थलगांव-कुनकुरी हाईवे पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. 

बताया जा रहा है कि पत्थलगांव के समीप कल देर रात करंगाबहला में हुए इस हादसे के बाद एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे दोस्त ने पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद चालक अपनी वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया है.

इस घटना को लेकर पत्थलगांव SDOP हरिश पाटिल ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देख कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.