-->

DNA UPDATE

DHAMTARI NEWS-विधायक रहेंगी आज से 13 तारीख तक क्षेत्रीय दौरे पर


धमतरी-धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू आज से बुधवार तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगी। जिसके अंतर्गत आज रात्रि में नगर पंचायत आमदी में जगराता कार्यक्रम एवं ग्राम लिमतरा में जस झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी। उसी तरह दिन रविवार को गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र में प्रातः 9:00 बजे विधायक कार्यालय से प्रस्थान करेंगे, जंहा पर डुबान क्षेत्र में सर्वप्रथम ग्राम चिखली में मौली माता दर्शन, ग्राम अकलाडोंगरी में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह, कोडेंगांव आर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं एवं जन सुविधा के संबंध में चर्चा करेंगे, कार्यकर्ताओं से मुलाकात के उपरांत कोडेंगांव बी मनकेसरी मंदिर में माता का दर्शन कर मोंगरागहन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। ग्राम अरौद डु में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शाम को अपनी गरिमामय उपस्थिति देंगे। उसी तरह रात्रि में ग्राम डाही में नाचा कार्यक्रम एवं भानपुरी में लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। दिन सोमवार को ग्राम मुजगहन में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं  भूमिपूजन कर रात्रि समय पर ग्राम अछोटा में लोकरंग कार्यक्रम, ग्राम धौराभाठा में नाचा कार्यक्रम एवं देवपुर में जस जगराता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दिन मंगलवार को भोथीपार एवं कुर्रा में भूमि पूजन कार्यक्रम, ग्राम बागतराई  में लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इसी तरह ग्राम भरारी में बुधवार को जस गीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगी। सभी कार्यक्रमों में विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी। इस कार्यक्रम में विधायक जी के साथ जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, जागेश्वरी साहू, सरपंच अनिता यादव, ममता सिन्हा, प्रकाश गोलछा, जय हिंदुजा, वीरेंद्र साहू, श्वेता गजपाल पवन गजपाल, कोमल सार्वा, उमेंद्र सिन्हा प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।