धमतरी:: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य थीम संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा निर्धारित किया गया है इसी अनुक्रम में कलेक्टर पी एस एल्मा के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे के सफल मार्गदर्शन , डॉ एस एम एम मूर्ति सिविल सर्जन मुख्य चिकित्सा अधिकारी धमतरी के द्वारा जिले में मानिसक रोगी परामर्श केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में पूर्व राज्य सचिव रेडक्रास सोसायटी एवं व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में रेडक्रास काउंसलर आकाशगिरी गोस्वामी द्वारा रचित नुक्कड़ नाटक जनजागरण हेतु मानिसक रोगों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन जिला चिकित्सालय प्रांगण में रेडक्रास वोलेंटियर शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह कुमारी योगिता, गीतिका, रेशमा, पायल, मोहित कुमार, देविका देवांगन, ट्विंकल ध्रुव, नोमिन, पुजा देवांगन, प्रियंका ध्रुव, मोनिका सिन्हा, नम्रता साहू द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के लिए उद्देश्य पूर्ण नुक्कड़ नाटक का बहुत ही प्रभाव कारी एवं जीवंत ढंग से प्रदर्शन किया गया इस नाटक में लोगों को मानसिक रोग हेतु जागरूक किया गया तथा समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी किया गया नाटक के माध्यम से बताया गया कि जिस तरीके से शारीरिक बीमारियां होती है उसका इलाज संभव है उसी प्रकार से मानसिक बीमारियों का इलाज सही समय में सही डॉक्टर और सही दवाई और सावधानी बरतें तो यह बीमारी ठीक हो जाती है हर जिले अस्पताल में मानसिक उपचार केंद्र की स्थापना है जिसमें निशुल्क मार्गदर्शन इलाज एवं दवा उपलब्ध होती है मानसिक रोगी रोगी का समय में इलाज कराने से वे स्वस्थ हो जाते हैं और समाज के मुख्यधारा में अपना योगदान बखूबी दे पाते हैं कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी जे एस खालसा डॉ बी के साहू डॉ रचना पदमवार साइकेट्रिस्ट शोशल वर्कर, टुमन देवांगन, नीरा गौतम, योगा ट्रेनर दिव्या साहू , कम्युनिटी नर्स रविवर्मा , गुरुशरण साहू नेत्र सहायक अधिकारी का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल खरतुली टी आर नागवंशी, प्राचार्य अवधेश साहू ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दिए ।