धमतरी:: वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन 02 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इसी तारतम्य में धमतरी वनमंडल के परिक्षेत्र नगरी, बिरगुड़ी व केरेगांव के अंतर्गत वनांचल ग्रामों के स्कूलों में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। नगरी तहसील के वनांचल ग्राम मुकुंदपुर की शासकीय प्राथमिक शाला नगरी, शासकीय माध्यमिक शाला सिहावा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियारीनाला में स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के बारे में वनमंडलाधिकारी सतोविशा समाजदार द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के प्रकार के बारे में बताते हुए उनसे होने वाले बच्चों को जंगलों के अंदर नहीं जाने की समझाइश दी। साथ ही यह भी बताया कि जंगल में वन्य प्राणियों के होने से जंगल की सुरक्षा होती है, जंगल लोगों के द्वारा नहीं काटा नहीं जाना चाहिए, क्योंकि जंगल में पेड़-पौधे होने से बारिश होती है जो मानव जीवन के लिए उपयोगी होने के साथ ही खेती के लिए लाभप्रद होती है। इस अवसर पर उप वनमंडलाधिकारी हरीश पाण्डेय, राकेश चौबे, टी.आर. वर्मा सहित परिक्षेत्र अधिकारी बिरगुड़ी का वन अमला और स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।