Urvashi Rautela ने " कचा बादाम" गाने पर डांस कर Social Media में लगाई आग, देखे वीडियो। - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

Urvashi Rautela ने " कचा बादाम" गाने पर डांस कर Social Media में लगाई आग, देखे वीडियो।

बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर छाई  रहती हैं। कुछ दिन पहले उर्वशी लव बाईट को लेके सुर्खियों में थीं। उर्वशी रौतेला स्कूल फ्रेंड की शादी में गई थी वह उन्होने सफेद सीक्विन साड़ी के साथ फ्लोर लेंथ तक चोटी बनाई थी, जिसे वजह से वो हर तरफ चर्चा रही थी। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसके बाद अब उर्वशी रौतेला फिर चर्चा में आ गईं है।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला  ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ब्लू कलर के एम्बेलिश्ड आउटफिट फेनी हुई हैं। थाई हाई स्लिट इस गाउन में उर्वशी बेहद ही खूबसूरत लग रही है, उन्होने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ है। बालों के मल्टिपल चोटी बनाए उर्वशी रौतेला ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘कचा बदाम’ पर थिरक रही हैं।
देखे वीडियो-



Pages