-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: DSP ने ली सुध, चौक पर खड़े ट्रैफिक जवानों को धूप से बचाने लगाई गई छतरी


धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा द्वारा  यातायात पुलिस जवानों को धूप से बचाने लिए सभी चौक पर छतरी लगवाया जा रहा है। जिससे धुप में भी खड़े रहकर ट्रैफिक जवान द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके।

 

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात पुलिस जवानों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों में अमृत छाव में पीने के लिए मटकी में शीतल जल रखवाया गया है। क्योंकि यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा गर्मी के दिनों में 40 से 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में लगातार खड़े रहकर ड्यूटी किया जाता हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए छांव एवं  पीने के लिए मटके में पानी एवं कुछ देर आराम करने के लिए छॉव कि व्यवस्था की गई है। जो यातायात पुलिस कर्मचारियों के हित में है एवं उनके सुविधा लिए छाँव एवं पानी की व्यवस्था की गई है।




बताया गया कि इससे यातायात पुलिस के कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी एवं उनको गर्मी से राहत एवं सुविधा मिलेगी। ताकि वह पुनः अपने ड्यूटी पर तैनात हो सकेगा।