धमतरी:: जिला कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर राजस्व विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य और सेहतमंद जीवन के लिए अपनी शुभकामनाए दीं। इस अवसर पर एस.पी. प्रशांत ठाकुर, एएसपी निवेदिता पाल, एडीएम ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल तथा एसडीएम कुरूद डी.सी. बंजारे ने अपने विचार प्रकट किए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर दो बजे से आयोजित विदाई समारोह ने एसपी श्री ठाकुर ने श्री अग्रवाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और अपने दायित्वों के प्रति सजग निरूपित किया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। एडीएम श्री तिवारी ने कहा कि अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल को राजस्व का बेहद लम्बा और दीर्घ अनुभव रहा है और आगे भी उनसे मार्गदर्शन लिया जाता रहेगा। एसडीएम धमतरी श्री अग्रवाल तथा कुरूद श्री बंजारे, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक ने भी अपर कलेक्टर के साथ अपने कार्यों का अनुभव साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व सेहतमंदी के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की। श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि खुशी के लिए काम करेंगे तो खुशियां नहीं मिलेंगी, किन्तु खुश रहकर कार्य करेंगे तो यह खुशी चिरकाल तक रहेगी। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्षिप्त में अपने कार्यानुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रवाल को राजस्व अमले की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर उमा राज सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मूलतः भाटापारा (तत्कालीन रायपुर जिला) निवासी दिलीप अग्रवाल सितम्बर 1984 में सहायक अधीक्षक के तौर पर बेमेतरा (तत्कालीन जिला दुर्ग) में राजस्व विभाग की सेवा में आए। इसके बाद वे रायपुर के पिथौरा, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा सहित धमतरी जिले में अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और अपर कलेक्टर के पद पर भी पदस्थ रहे। इस दौरान श्री अग्रवाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर तथा आईओसीएल में सक्षम प्राधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे। उन्होंने राजस्व विभाग में 38 वर्ष 07 माह तक अपनी सेवाएं दीं। सेवा निवृत्ति तिथि 30 अप्रैल को अवकाश होने के कारण आज विदाई दी गई।