धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरगहन एनिकट में बुधवार की सुबह बाइक सहित युवक गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,इसके साथ ही स्पोर्ट बाइक की परख्च्चे उड़ गए जानकारी के अनुसार युवक धमतरी के गोकुलपुर का बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की जांच में जुट गई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरगहन निवासी मानसिंह साहू ने अर्जुनी थाना आकर सूचना दी कि उसका चचेरा भाई पोमेश साहू 22 वर्ष पिता मकसूदन साहू धमतरी निवासी बुधवार सुबह लगभग 4-5 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 एएम 5520 में दरगहन आ रहा था। तभी लगभग 5 बजे वह बाइक सहित एनिकट में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही अर्जुनी उप निरीक्षक रमेश साहू स्टाफ के साथ पहुंचे। मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही गोकुलपुर रामपुर वार्ड में शोक की लहर दौड़ गई है। संभावना जताई जा रही है कि रेसिंग बाइक की रफ्तार तेज रही होगी और एनीकट के पास वह नियंत्रण खो बैठा जिससे बाइक सहित नीचे गिर गया होगा।
बहरहाल शव को पोस्टमार्टम कर पुलिस जांच में जुट गई है