धमतरी :: वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय के मार्गदर्शन में धमतरी वनमण्डल के अंतर्गत वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण, अवैध परिवहन, अवैध खुदाई को रोकने और वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वनमण्डलाधिकारी और अन्य वन अधिकारियों ने सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक जंगल में बीटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्ष क्रमांक 170 में जंगल के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही वनमण्डलाधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा अवैध कृत्य में लिप्त मोटर सायकिल सीडी डीलक्स सीजी 05-एल 4832 को जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। बताया गया है कि मोटर सायकिल के राजसात की कार्यवाही जारी है। इसी तरह वन परिक्षेत्र दक्षिण सिंगपुर के कमईपुर बीट में कक्ष क्रमांक 70 में रेत भरते हुए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 एसवी 2309 को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए वन अमला द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।
बुधवार, 27 अप्रैल 2022

Home
Unlabelled
DHAMTARI:- जंगल के अंदर अवैध कटाई, अतिक्रमण और अवैध परिवहन पर वन अमला ने लगाया रोक।
DHAMTARI:- जंगल के अंदर अवैध कटाई, अतिक्रमण और अवैध परिवहन पर वन अमला ने लगाया रोक।
Share This

About देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार