धमतरी :: धमतरी शहर के अनुसूचित जाति बाहुल्य दानीटोला वार्ड में आज अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। विधायक धमतरी रंजना साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में पार्षद अज्जू देशलहरे, रामटेके, मोहम्मद अयूब खान सहित अन्य वार्डवासी और सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ. रेशमा खान उपस्थित रहे। इस मौके विधायक और मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक साथ भोजन कर सामाजिक एकता एवं समरसता का संदेश दिया।
Home
› DHAMTARI:-शहर के अनुसूचित बाहुल्य दानीटोला वार्ड में आयोजित किया गया अस्पश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर


