NEWS:- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनो के रदद् किये जाने पर सीएम ने जताई आपत्ति, केंद्रीय रेलमंत्री से की बात - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

NEWS:- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनो के रदद् किये जाने पर सीएम ने जताई आपत्ति, केंद्रीय रेलमंत्री से की बात

रायपुर: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें रद्द किए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद सीएम बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की थी. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया था कि एक साथ इतनी ट्रेनें रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी होगी. रेल मंत्रालय ने 3 जोड़ी ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है. अब यह ट्रेनें आज से अपने समय पर चलेंगी.

रेलवे की ओर से रद्द किए गए 23 ट्रेनों में से 3 जोड़ी ट्रेन के परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई है. इसमें कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम निजामुद्दीन एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-रायपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस और रायपुर-सिकंदराबाद त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलेगी. रेलवे ने यह आदेश सीएम भूपेश बघेल के केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह करने के बाद जारी किया है.

Pages