इस के संबंधित परीक्षा तिथि व समय का निर्धारण व्यापम द्वारा कर दिया गया है जो कि 12 जून को दो पारियों में होगा सबसे पहले सुबह b.Ed की परीक्षा होगी 10:00 से 12:00 के बीच एवं दूसरी पारी में डीएलएड की परीक्षा होगी 2:00 से 4:00 के बीच ,जो कि छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में आयोजित किया जाएगा l
फॉर्म से जुड़ी सम्बन्धित जानकारी::-
Online Application Start :- 27 अप्रेल 2022
Online Application last date :- 22 मई 2022
त्रुटि सुधार :- 23 से 25 मई के बीच
Exam date D.El.Ed & CG Pre B.Ed 2022:- 12 जून 2022
आवेदन शुल्क कितना लगेगा :-
इस बार सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है अगर आप छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल या लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में भाग लेते हैं तो आपसे कोई भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा l