आज नवकार महिला मंडल ने सोरीद अटल आवास जाकर मजदूर दिवस व अक्षय तृतीया मनाया नवकार महिला मंडल सेवा भावना व दीन दुखियों की सहायता साथ ही जो बच्चे पढ़ने से वंचित हो रहे हैं उन्हें अपनी सेवा देकर समाज में अपनी एक नई पहचान बना रही हैं मंडल का कहना है कि जिन मजदूरों की कड़ी मेहनत और जो खून पसीना एक करके भी अपनी जीविका चलाते हैं और जिनकी सहायता से हम आराम की जिंदगी जी रहे हैं आज उन्हीं के सम्मान दिवस के उपलक्ष में उन्हें सब्जी पूड़ी, कपड़े, स्कूल बैग, कमपॉक्स, बिस्किट, साड़ी, पैंट, शर्ट आदि मंडल द्वारा भेंट किया गया मंडल की अध्यक्ष संतोष मिनी का कहना है कि हम मीडिया के माध्यम से बहुत आगे बढ़ रहे हैं आज हमारे इस सेवा कार्य को देखकर कई समाज व संस्था भी आगे आई हैं मंडल की अध्यक्ष ने बताया सबसे पहले दिव्यांग बच्चे जो डांडेसरा में रहते थे उनकी आवश्यकताओं का पता कर मंडल वहां पहुंचकर उन्हें सेवाएं दी और अनाथालय वृद्ध आश्रम मूक बधिर स्कूल ऐसी अनेक संस्था जहां समय-समय पर कपड़े वितरण या खाद्य सामग्री वितरण पिछले 18 वर्षों से यह क्रम लगातार जारी है मंडल आज मीडिया को धन्यवाद करते हुए कहता है कि आप के माध्यम से हम न्यूज़पेपर के जरिए हर एक घर तक हमारी बात पहुंची जिससे अन्य संस्थाएं भी जागृत होकर समय समय पर अपना सहयोग जरूरतमंदों को देते हैं उन सभी संस्थाओं को भी मंडल बहुत-बहुत धन्यवाद करता है जो अपना समय और जरूरतमंदों के लिए वस्तुएं उपलब्ध कराने में आगे आते हैं साथ ही मंडल द्वारा प्याऊ सबसे पहले खोलने की व्यवस्था भी की जाती है जिससे कि भीषण गर्मी में भी लोगों को अमृत तुल्य पानी की कमी ना हो पाए और उन्हें इधर-उधर पानी के लिए भटकना ना पड़े मंडल कहना चाहती है यह सब कार्य करके उन्हें बहुत सुकून मिलता है कि हम किसी के काम आ सके मंडल के सदस्य अपने मंडल के सदस्यों के साथ ही मिलकर सामान एकत्रित करती हैं किसी और से यह बाहर से मदद नहीं लेते फिर भी ऐसे कई लोग हैं जो गुप्त दानी बनकर मंडल को अपनी ओर से कपड़े पैसे सामान आदि देकर सहायता करते हैं उन सब को भी मंडल बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती है इस मंडल में पहले सिर्फ 10 सदस्य थे लेकिन मंडल के सेवा कार्य को देखते हुए बहुत से लोगों ने बढ़ चढ़कर मंडल में आखिरकार मंडल की सदस्य संख्या बढ़कर 40 हो गई है मंडल ने चार लोगों की शादी कर उन्हें घर की आवश्यकता की पूरी सामग्री प्रदान कर बेटी की तरह विदा किया और इस बार छ बच्चों की फीस भरकर उनका साल खराब होने से बचाया अटल आवास में शमित लोगों को समान प्रदान करने के लिए जोधापुर स्कूल के दास सर , सरोज साहू मैडम आदि का भरपूर सहयोग मिला इस कार्य में अध्यक्ष संतोष मिनी, सचिव कुसुम गोलछा, दीपा, संजू जैन सुमन राखेचा आदि मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे
सोमवार, 2 मई 2022

Home
Unlabelled
DHAMTARI:: नवकार महिला मंडल ने मनाया मजदूर दिवस