रायगढ़। सारंगढ़ के कोसीर अंचल के ग्राम पंचायत दहिदा मे अम्बेडकर चौक में शाम 6 बजे के करीब अचानक ट्रांसफार्मर आग लग गयी । धू-धूकर ट्रांसफार्मर जलते देख मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।आग की तेज लपटों के साथ ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा। आग की लपटें इतनी विशाल थीं कि तारों तक को जला दिया।
आग की लपटें देख कर लोगों में दहशत फैल गई। ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने के भय से लोगों ने मौके से वहा पर से दूर जाने में ही भलाई समझी। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी। देर रात पहुचे बिजली विभाग की टीम सुधार करने में असफल रही फिर वापस चले गई । मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर से करीब 150 से 200 घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है
वहीं ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आसपास के झाड़-झंखाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया।करंट के भय से मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया। इससे आग फैलने लगी जिसके कारण मोहल्ले मे रात भर बिजली आपूर्ति बहाल रही। जर्जर ट्रांसफार्मर की वजह की आये दिन होती परेशानी रहती है।