-->

DNA UPDATE

NEWS:: धमतरी में पागल कुत्ते ने 11 लोगों को काटा,जिला अस्पताल में उपचार जारी

 

शनिवार को धमतरी जिले में सिहावा चौक से लेकर चमेली चौक तक एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाया और 11 लोगों को काट कर घायल कर दिया है सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है सभी वहीं कुत्ते के आतंक से जिले में ख़ौफ़ है 


दरअसल शनिवार को धमतरी जिले में एक पागल कुत्ते ने 11 लोगों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया जिससे शहर में दहशत का माहौल है बताया गया कि सिहावा चौक से चमेली चौक तक कुत्ते ने राहगीरों को काट दिया है सभी को जिला अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया है डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ते के काटने का मामला आया है जिसमें 11 लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है इनमें से 8 लोगों को कुत्ते ने ज्यादा काट दिया है जिससे उनके जख्म गहरे हैं जिन्हें उपचार कर एहतियात बरतने कहा गया है 



 फिलहाल सभी घायलों ने जिला अस्पताल में उपचार करवा लिया है, और सभी की हालात ठीक बताई जा रही है, लोग चाहते है कि नगर निगम जल्द इस कुत्ते को पकड़े और लोगो को आतंक और दहशत से मुक्ति मिल सके।