-->

DNA UPDATE

Chhattisgarh crime:: नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी शराबी पति की हत्या।

जांजगीर-चांपा। शराब के नशे में धुत पति ने सोमवार की शाम को पत्नी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया। इस दौरान पत्नी ने धारदार हथियार से नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी व उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार चांपा थाना क्षेत्र के घठोली चौक निवासी विजय सूर्यवंशी (33) सोमवार की दोपहर शराब पीकर घर पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। हंगामा होता देख पड़ोस में रहने वाले उसके भाई छोटेलाल सूर्यवंशी वहां पहुंचा और उसने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शाम को फिर विजय शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने जमीन की पर्ची गुमाने की बात कहते हुए पत्नी फोटो बाई से विवाद और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विजय चाकू लेकर पत्नी पर हमला करने दौड़ा। इस पर पत्नी फोटो बाई ने भी टांगी उठा ली वहीं उसके नाबालिग बेटे ने भी अपनी मां का साथ दिया और हंसिया से विजय पर हमला कर दिया। इस हमले में विजय और फोटो बाई दोनों घायल हो गए। विजय को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देख फोटो बाई ने डायल-112 पर काल किया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और विजय और फोटो बाई को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान विजय ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी पुोटोबाई और उसके नाबालिग बेटे को भादवि की धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार किया और महिला को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया जबकि उसके नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह कोरबा भेजा गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। दोनों के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि विजय शराब पीने का आदी था। वह अक्सर ही शराब पीकर आता और पत्नी-बच्चों से विवाद कर मारपीट किया करता था।