-->

DNA UPDATE

मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी रुद्री धमतरी की अभ्यर्थी भगवती विश्वकर्मा भारतीय BSF जवान का स्वागत और सम्मान


 अकादमी के संचालक पीतांबर नंदेश्वर ( पूर्व आर्मी ऑफिसर) ने बताया कि भगवती विश्वकर्मा पिता मनोज विश्वकर्मा ग्राम – चिरपोटी , जिला – धमतरी बालिका है जो विगत कई वर्षों से हमारे अकादमी में ट्रेनिंग प्राप्त कर रही थी और मेहनत लगन से उसने हमारे देश के भारतीय बीएसएफ में अपना स्थान बनाया और देश की सेवा में ट्रेनिंग प्राप्त करने चली गई ट्रेनिंग पश्चात ट्रेनिंग अकादमी की प्रथम आगमन पर उनके सभी अभ्यार्थियों एवं हमारे सभी ट्रेनरों द्वारा उनका एवं उनके पिता जी स्वागत, सम्मान किया गया और सभी अभ्यर्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।

 वहीं ट्रेनर पुरूषोतम साहू ने सभी अभ्यार्थियों को समय का महत्व अनुशासन का महत्व और अपने कार्य करने के संकल्प को जिंदा रखने की बात कही। 

 साथ ही ट्रेनर देवेन्द्र साहू ने सभी अभ्यर्थियों को कहा कि जब हम वर्दी पहनते हैं तब हमारे कंधों पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है और जिम्मेदार व्यक्ति एक मजबूत व्यक्ति ही या जिम्मेदारी उठा पता है यह वर्दी हर किसी को नहीं मिलती मेहनत लगन करने वाले को मिलती है। और उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को अपने मेहनत से वर्दी में देखने की बात कही। ट्रेनर धर्मेन्द्र साहू ने अभ्यर्थियों से अभ्यास करना अपने मन को एकाग्रचित रखने एवं अपनी समस्याओं को सुलझाना समझना अपने विपरीत परिस्थिति के बावजूद अपने आप को संभाल कर रखने की बात कही। वहीं ट्रेनर योगेश साहू ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कहां कि वे अपनी मेहनत लगन को साबित करें और देश की सेवा करें। साथ ही कोच टिकेश्वर ( टिक्की )निर्मलकर ने विद्यार्थियों से कहा की ट्रेनर का मान उनके अभ्यर्थी रखते हैं जब उनके सिखाए हुए अभ्यर्थी अपनी मेहनत लगन से चयनित होकर देश की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते हैं और गुरुओं द्वारा दिए हुए ज्ञान का उपयोग कर मेहनत लगन अपनी इच्छा शक्ति को जागृत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं तब उनके गुरु का मन पूरी दुनिया में बढ़ जाता है साथ ही सभी को नशा से दूर रहने पर्यावरण को सुरक्षित रखना और कड़ी मेहनत कर, कभी हार ना मानते हुए अपने सुदृढ़ हौसलों के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। तत्पश्चात भगवती विश्वकर्मा ने अपनी पूरी तैयारी सालों की मेहनत और प्रेरणा के बारे में, अपनी गलतियों के बारे में, कि अभ्यर्थी कहां गलती करते हैं और कहां वह समझ नहीं पाते सभी तैयारी को सभी अभ्यर्थियों को बताया और कहां लगातार मेहनत करते रहना और गुरुओं की बात मानना यही मेरी देश की सेवा में जाने का कारण है देश की सेवा दुनिया की सबसे बड़ी सेवा होती है और हमारे गुरुओं का दिया ज्ञान हमें हमेशा प्रेरित करता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि धमतरी जिले के छोटे से गांव चिरपोटी से भगवती विश्वकर्मा निकलकर धमतरी के रुद्री मैदान तैयारी करने रोजाना मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी रुद्री धमतरी आती और मैदान में कड़ी मेहनत और पसीना बहा कर तैयारी करके यह मुकाम हासिल की है जिसके लिए सभी ट्रेनरों ने उनके वीर माता-पिता उनके गांव और उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।