CRIME NEWS:: पत्नी को था पति पर शक, पति के प्राइवेट पार्ट पर डाला उबलता हुआ पानी.. - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

CRIME NEWS:: पत्नी को था पति पर शक, पति के प्राइवेट पार्ट पर डाला उबलता हुआ पानी..

एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पति पर बेवफाई का शक होने पर पत्नी ने उसके गुप्तांग पर खौलता हुआ पानी डाल दिया. घायल पति अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पूरा मामला तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पुडुपट्टू का है. यहां रहने वाले 32 साल के थंगराज की शादी 7 साल पहले 29 साल की प्रिया से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं. थंगराज सेलफोन के कल-पुर्जे बनाने वाले एक प्लांट में सुपरवाइजर है.

पुलिस के मुताबिक महिला को शक था कि थंगराज का किसी महिला से अफेयर चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो जाती थी. मंगलवार को भी दोनों के बीच अनबन हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई.



झगड़े के बाद थंगराज कमरे में सोने चला गया. गुस्से में प्रिया ने पति के प्राइवेट पार्ट पर खौलता पानी डाल दिया. गर्म पानी गिरते ही थंगराज जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे.

उन्होंने उसे वालाजापेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक थंगराज का प्राइवेट पार्ट 50 फीसदी जल चुका है. फिलहाल आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 294, 324, 506 और 506 (ii) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Pages