-->

DNA UPDATE

धमतरी में 24 को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर

धमतरी...24 अगस्त  2025 को, छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन , मराठा पारा, धमतरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2 :00 बजे तक चलेगा. इस शिविर में निःशुल्क सुविधाएँ ,डॉक्टर परामर्श, ईसीजी, बीपी, बीएमडी एवं शुगर जाँच किया जाएगा शिविर रीतुराज पवार फ़ाउंडेशन, मराठा समाज धमतरी एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में किया  जा रहा है 

*मुख्य बातें:*

स्थान: छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन, मराठा पारा, धमतरी

दिनांक: 24 अगस्त 2025. 

समय: सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक.

*विषय: निःशुल्क सुविधाएँ ,डॉक्टर परामर्श, ईसीजी, बीपी, बीएमडी एवं शुगर जाँच आयोजक: रीतुराज पवार फ़ाउंडेशन, मराठा समाज धमतरी एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर*

विशेषता: यह शिविर निःशुल्क है. 

यह शिविर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं, और रोगों के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने में मदद करता है.