-->

DNA UPDATE

भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर चोरी का मामला....16 दिन बाद चोरी का खुलासा....मोबाईल लेने की चाह में दान पेटी ही उठा


डीएनए डेस्क /धमतरी में 03-04 अगस्त की रात की रात 11:00 बजे से 03:30 बजे के बीच भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर प्रांगण में रखी लोहे की दान पेटी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। थाना नगरी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी ललेश नेताम पिता तिजुराम नेताम 21 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया।पूछताछ करने पर दोनों ने मंदिर की दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। उनके जिनके पास से चोरी के 8 हजार 420 और 4 हजार आरोपी के घर से तथा शेष रकम एवं दान पेटी मंदिर परिसर के समीप जंगल-झाड़ी में बरामद की गई।आरोपी ललेश नेताम पिता तिजु राम नेताम, 21 वर्ष कोटाभर्री,थाना नगरी जिला धमतरी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। वहीं विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा है की पहले आरोपियों ने आयोजित भण्डारा में खाना खाया जिसके बाद दान पेटी की चोरी के घटने को अंजाम दिया।