-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों में शामिल छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल  शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर ढंग से दायित्वों का निर्वहन करने वालों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों, पशु सखियों को सम्मानित किया गया। इसमें छात्र सर्वश्री हेमेन्द्र सिन्हा, कु. नूतन साहू, कुलदीप कुमार, पुष्पांजलि साहू, वीणा साहू, ऋतु कंवर, युक्ता यादव, खोमलता साहू, योगिता, प्रेरणा साहू, संध्या साहू, युवराज तारक, कविता कुर्रे, सत्या ढीमर, हेमलता, एकता साहू, भुवि कुर्रे, मानसी विश्वकर्मा, डिम्पल विश्वकर्मा, नागेश्वरी और कु. पूर्वी को मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।




 इसी प्रकार 14 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को सम्मानित किया गया। इसमें बालिका वर्ग में कु. माधुरी साहू, कामेश्वरी निर्मलकर, यामिनी मीनपाल, बालक वर्ग में सूरज कुमार, पवन यादव और जगमोहन नेताम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया, जबकि बालिका वर्ग के विशेष स्थान प्राप्त करने वाली मूक-बधिर छात्रा कु. सुलो सुलमनी को सम्मानित किया गया।