धमतरी के छाती गांव में एक 12वी की छात्रा ने स्कूल में ही आत्महत्या की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि स्कूल लगने से पहले प्रार्थना के दौरान छात्रा ने चूहा मारने की दवा निकाली. तभी साथी छात्राओं ने उसे रोकने कि कोशिश की. इसी आपाधापी के बीच उसने थोड़ी मात्रा में दवा निगल ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. फौरन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. जहाँ से उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के दिल का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन ये अभी कोई नही समझ पा रहा है कि उसने स्कूल में जान देने की कोशिश क्यो की, अब जब छात्रा कोई बयान देने की हालत में आएगी तभी कारण भी सामने आ पायेगा।
बुधवार, 21 सितंबर 2022

Home
suicide
DHAMTARI:- स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश, स्कूल में ही खाया चूहा मारने की दवा, जिला अस्पताल में उपचार जारी..