धमतरी -: नगर निगम के बठेना वार्ड के पार्षद श्यामलाल नेताम के द्वारा वार्ड में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त यूवको को उक्त कार्यों पर मना किया जाने से यूवको द्वारा मारपीट करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के कारण वार्ड वासी तथा आम जनमानस द्वारा रात में ही थाने का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर नगर निगम के भाजपाई पार्षदों द्वारा उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहराकी अगुवाई में की गई है श्री रोहरा ने आगे कहा है कि शहर के विभिन्न वार्डों में अवैध शराब नशा की विभिन्न वस्तुओं की बिक्री के कारण अपराधिक गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रही है अब समय आ गया है कि जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है ऐसे में आम जनता के साथ मिलकर हम सभी लोग अब सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे यदि हमारे पार्षद श्यामलाल नेताम के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो लोकतांत्रिक पद्धति से आगामी समय में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए हम बाध्य होंगे।

उक्त अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्वसभापति राजेन्द्र शर्मा, धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र,श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा ,रितेश नेताम, पार्षदगण भाजयुमो महामंत्री अविनाश दुबे शामिल है।