NEWS:- धमतरी पुलिस ने किया चोरी के आरोपी को गिरफ्तार, किसानो के सूने मकान को करता था टारगेट, की है लाखों की चोरी. अब जाएगा जेल - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 21 सितंबर 2022

NEWS:- धमतरी पुलिस ने किया चोरी के आरोपी को गिरफ्तार, किसानो के सूने मकान को करता था टारगेट, की है लाखों की चोरी. अब जाएगा जेल

 किसानों के सुने मकान को टारगेट करके जेवरात समेत नगदी चोरी करने वाला आरोपी आखिरकार पकड़ा गया है. धमतरी के सायबर सेल टीम ने 1 चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रेंकी कर 12 जगहों के सूने मकान से चोरी किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित  कुल 5 लाख 34 हजार 800 रूपये का सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अकेले ही थाना भखारा ,मगरलोड, करेलीबड़ी, चौकी बिरेझर क्षेत्र में चोरी किया था जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है  

 


दरअसल धमतरी के देहात क्षेत्रों में लगातार दिन में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए  थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे. पुलिस ने बताया कि सायबर सेल तकनीकी और भखारा पुलिस द्वारा आरोपी पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से गांव में संदिध अवस्था में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पकड़कर पूछताछ किया उसने अपना नाम देवनाराण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरूद का रहने वाला बताया और संतोषजनक जवाब न देकर गोल - मोल जवाब देने लगा, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया. बताया गया कि आरोपी अकेल अपने मोटर सायकल से दिन में 10-11 बजे घर से काम पर आने की बात बोलकर निकलता था और आसपास के क्षेत्रों के घर के बाहर संकल लगे मकानों का तलाश करता था. आसपास के लोगों को रिश्तेदार होना बताकर घर का संकल खोलकर घर अन्दर घूस जाता था, बंद पेटी एवं आलमारी का चाबी खोजकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करता था इसके साथ ही पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अकेला ही चोरी किया करता था. ग्रामीण सुबह से ही घर में बिना ताला लगाये खेती कार्य में व्यस्त हो जाते है जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है. 


बहरहाल पुलिस ने आरोपी देवनारायण उर्फ झब्बू सारथी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ धारा 454 , 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है 


आरोपी को पकड़ने में थाना भखारा प्रभारी निरीक्षक शंकर लाल नवरत्न , सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , सहा . उप निरी . अनिल यदु , सहा . उप निरी . हेमंत ध्रुव , तुलसी राम मिश्रा ( थाना भखारा ) , प्रआर . देवेन्द्र राजपूत , दारा चन्द्राकर , आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , आनंद कटकवार , कृष्ण कन्हैया पाटिल , सितलेश पटेल , झमेल राजपूत , वीरेन्द्र सोनकर , विकास द्विवेदी , युवराज ठाकुर की भूमिका रही..


बाईट -- प्रशांत ठाकुर, एसपी धमतरी

Pages