धमतरी:- विगत दिनो स्थानीय रिसाई माता मंदिर भगवान परशुराम प्रांगण रामसागर पारा में ब्राह्मण समाज महिला मंच की बैठक आहूत की गई थी जहां विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर चर्चा की गयी जिससे प्रमुख रूप से माँ दुर्गा के उपासना के प्रमुख पर्व नवरात्रि पर ब्राह्मण महिला मंच द्वारा त्रिदिवसीय ब्रह्म गरबा महाउत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई हैं गरबा 29,30 एवं 1 तारीख को रोजाना सन्ध्या 7 बजे नगर के रामदेव बाबा मंदिर में होना तय हुआ, तीनो दिन समाज द्वारा विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य किया जायेगा एवं फैंसी ड्रेस भी होगा गरबा के बाद 2 अक्टूबर नवरात्र की सप्तमी के दिन समाज द्वारा रामदेव मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे माता की महाआरती पश्चात विशाल कन्या भोज एवं कन्या पूजन होगा उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा सभी आयोजन को लेकर ब्राह्मण महिला मंच द्वारा पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं एवं शुचारु रूप से सफलतम आयोजन हेतु कार्यो का दायित्व भी टीम बना कर सबको सौपा गया हैं महिला मंच अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने बताया कि विगत 3 वर्षो से कोरोना महामारी के चलते गरबा का आयोजन नही हुवा था किंतु इस वर्ष गरबा के साथ साथ कन्या पूजन एवं भोजन की भी व्यवस्था महिलाओं द्वारा की गईं है महिला मंच महासचिव बरखा शर्मा ने कहा लम्बे समय बाद इस तरह के आयोजन होने से समाज के सभी वर्गों में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त हैं महिला मंच समस्त ब्राह्मण जनों से अपील करती हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर गरबा एवं पूण्य कार्य मे सहभागी बने बैठक के दौरान हाल ही में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के आकस्मिक निधन पर उन्हें मौन धारण कर व उनके तैलचित्र पर दिप प्रज्वलित एवं माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई बैठक में प्रमुख रूप से प्रभा मिश्रा, बरखा शर्मा, सीमा चौबे,अर्चना पाण्डेय, हिना मिश्रा,रानी तिवारी,साक्छि शर्मा,नीलम शुक्ला, सीमा उपाध्यक्ष, अंकिता मिश्रा, वंदना शर्मा,ममता पाठक, सपना पाण्डेय,नीतू त्रिवेदी,प्रतिमा पाण्डेय,महिमा मिश्रा,मेघा तिवारी एवं युवा मंच से देवेन्द्र मिश्रा,विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय,ननकू महराज,विशाल त्रिवेदी,श्रीकांत तिवारी,रतनेश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे....
बुधवार, 21 सितंबर 2022

Home
Unlabelled
DHAMTARI:- तीन दिवसीय ब्रह्म गरबा में जुटेंगे विप्रजन....
DHAMTARI:- तीन दिवसीय ब्रह्म गरबा में जुटेंगे विप्रजन....
Share This

About देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार