-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की कलेक्टर ने की अपील

शासन की मंशानुरूप प्रदेश के सभी राशनकार्डधारी नागरिकों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इसके तहत एक अगस्त से आगामी 15 अक्टूबर तक ’आपके द्वार आयुष्मान 3.0’ अभियान का तीसरा चरण चलाया जा रहा है। कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने जिले के सभी छूटे हुए पात्र हितग्राहियों अथवा परिवार के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे 15 अक्टूबर के पहले निःशुल्क आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें। इसके लिए उन्हें राशनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित नजदीकी चॉइस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र में स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि इससे जरूरत पड़ने पर जिला अथवा जिले से बाहर यह प्रदेश अथवा प्रदेश के बाहर पंजीकृत सूचीबद्ध शासकीय/ निजी अस्पताल में भर्ती होकर निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ उठाया जा सकेगा।
                      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक ’आपके द्वार आयुष्मान 3.0’ अभियान के तीसरे चरण के तहत जिले के सभी चिन्हांकित चॉइस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों के अलावा सभी शासकीय पंजीकृत अस्पतालों में पूरी तरह निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। योजना का लाभ लेने में किसी तरह की कठिनाई अथवा समस्या होने पर निवारण के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 (24X7) पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।